February 24, 2014

Computer Hardware Servicing NCII

Computer Hardware Servicing NCII

This course covers computer fundamentals, and focuses on developing thorough knowledge and skills required to meet maintenance and troubleshooting needs of computer systems. The program includes PC setup, and configuration, software installation, and networking. Sufficient hands-on and laboratory resources are provided to assure competent results in the training, thus preparing the students for certifying exams and job placement.
The COMPUTER HARDWARE SERVICING NC II Qualification consists of competencies that must possess to enable to diagnose and troubleshoot problems in personal computer systems, software, replace parts and get the system back to normal operation.
A person who has achieved this Qualification is competent to be:
  • Computer Service Technician
  • Computer Repairman
  • Technical Support Staff
  • Data Encoder
This Qualification is packaged from the competency map of the Information and Communication Technology (ICT) Industry as shown in Annex A.
The units of competency comprising this qualification includes the following:
BASIC COMPETENCIES
Participate in workplace communication
Work in a team environment
Practice career professionalism
Practice occupational health and safety procedures
COMMON COMPETENCIES
Apply quality standards
Perform computer operations
Perform mensuration and calculation
Prepare and interpret technical drawing
Use hand tools
Terminate and connect electrical wiring and electronic circuits
CORE COMPETENCIES
Install computer systems and networks
Diagnose and troubleshoot computer systems
Configure computer systems and networks
Maintain computer systems and networks

February 20, 2014

Computer Objective Question In Hindi


Computer Objective Question Hindi

  • Co-axial Cable : एक विशेष तारजिसे डाटा संचरण के लिए प्रयुक्त किया जाता है। Co-axial Cable में एक केन्द्रीय तार तथा उसके चारों ओर तारों की जाली होती है।
  • Clock : मदरबोर्ड पर स्थित डिजिटल संकेतों को उत्पन्न करने वाली घड़ी।
  • Clip Board : Clip Board कम्प्यूटर की मेमोरी में आरक्षित वह स्थान होता हैंजहां किसी भी कार्य को सम्पन्न करने के लिए निर्देश दिए होते हैं।
  • Composite Video : इसके द्वारा रंगीन आउटपुट प्राप्त होता है।
  • Computer : गणना करने वाला एक यन्त्रजो ह्यद्गह्म् द्वारा प्राप्त निर्देशों की प्रोसेसिंग करके उसका उपयुक्त परिणाम आउटपुट डिवाइस के द्वारा प्रदर्शित करता है।
  • Computer Aided Design (CAD) : वह सॉफ्टवेयरजिसका प्रयोग डिजाइन बनाने अथवा डिजाइनिंग करने के लिए किया जाता है।
  • Computer Aided Manufacturing (CAM) : वह सॉफ्टवेयरजिसका प्रयोग प्रबन्धकनियन्त्रक आदि के कार्यों के लिए किया जाता है।
  • Computer Jargon : Computer Jargon के द्वारा हम किसी भी क्षेत्र तथा भाषा में प्रयुक्त शब्दों की शब्दावली प्राप्त कर सकते हैं।
  • Computer Literacy : कम्प्यूटर में होने वाले कार्य तथा उन्हें करने का ज्ञान होना Computer Literacy कहलाता है।
  • Computer Network : दो या दो से अधिक कम्प्यूटरों को एक साथ जोड़कर बनाये जाने वाले यन्त्र को Computer Network कहते हैं।
  • Computer System : उपकरणों का समूह (जैसे - मॉनीटरमाउस,की-बोर्ड आदि) Computer System कहलाता है।
  • Console : Console एक प्रकार का टर्मिनल हैंजो मुख्य कम्प्यूटर से जुड़ा होता है तथा कम्प्यूटर में होने वाले कार्यों पर नियन्त्रण रखता है।
  • Control Panel : Control Panel एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण हैजिसके ऊपर बहुत-से बटन लगे होते हैं। इसके द्वारा कार्य का दिशा- निर्देशन होता है।
  • Cylinder : Cylinder दो या दो से अधिक ट्रैकों का समूह होता है।
  • Cut : मॉनीटर पर उपस्थित डाटा को डिलीट करने के लिए प्रयुक्त कमाण्ड।
  • Cursor Control Key : यह की-बोर्ड में Cursor को नियंत्रित करने के लिए प्रयुक्त Key है। माउस खराब हो जाने पर इस Key का प्रयोग मुख्य रूप से किया जाता है।
  • Cryptography : किसी डाटा तथा निर्देशों को Password के द्वारा संरक्षित कर देने तथा आवश्यकता पडऩे पर पुन: Save किये गये डाटा तथा निर्देश को प्राप्त करने की प्रक्रिया को
  • Cryptographyकहा जाता है।
  • Corel Draw : डिजाइन तैयार करने के लिए प्रयोग किये जाने वाले सॉफ्टवेयर को Corel Draw कहा जाता हैं। इसका प्रयोग मुख्यत:DTP (डेस्कटॉप पब्लिशिंग) के लिये किया
  • जाता है।
  • CD-ROM : यह भण्डारण युक्ति हैजो कि प्लास्टिक की बनी होती है तथा इसमें डाटा लेजर बीम की सहायता से स्टोर किया जाता है। इसकी भण्डारण क्षमता 700 MB (80 मिनट)
  • होती है।
  • Cursor : टेक्स्ट लिखते समय कम्प्यूटर स्क्रीन पर “Blink” करने वाली खड़ी रेखा को Cursor कहते है।
  • Component : यूटलिटी सॉफ्टवेयर के अन्र्तगत प्रयुक्त होने वाले पुर्जे Component कहलाते हैं।
  • Compile : उच्च स्तरीय तथा निम्न स्तरीय भाषाओं को मशीनी भाषा में बदलना Compile करना कहलाता है।
  • Compiler : Compiler उच्च स्तरीय भाषा को मशीनी भाषा में बदलने के लिए प्रयुक्त किया जाता है।
  • Compatible : विभिन्न प्रकार के कम्प्यूटरों को एक-साथ जोड़कर उनमें सामंजस्य बैठाना।
  • Communication Protocol : कार्य को सरल तथा सुविधाजनक बनाने के लिए कई प्रकार के नियम बनाये जाते हैंजिन्हें कम्प्यूटर भाषा में Communication Protocol
  • कहते हैं।
  • Common Carriers : एक संस्थाजो डाटा संचरण की सुविधा प्रदान करती है।
  • Command : कम्प्यूटर में किसी कार्य को पूरा करने के लिए जब कोई निर्देश दिया जाता हैतो उसे Command देना कहते हैं।
  • Cold Fault : कम्प्यूटर पर काम करते-करते अचानक दोष उत्पन्न हो जानापरन्तु कम्प्यूटर को दोबारा ऑन करने पर दोष का दूर हो जाना Cold Fault कहलाता हैं।
  • Cold Boot : दिए गए नियमों द्वारा कार्य सम्पन्न करने की विधिCold Boot कहलाती है।
  • Coding : प्रोग्रामिंग भाषा में अनुदेशों को लिखने की क्रियाCoding कहलाती है।
  • Cell : Row और Column से निर्मित भाग को Cell कहा जाता है।
  • CPU : इसका विस्तृत रूप Central Processing Unit Processing हैं। यह कम्प्यूटर में होने वाली सभी क्रियाओं की प्रोसेसिंग करता है। यह कम्प्यूटर का दिमाग कहलाता है।
  • Character Printer : इसकी विशेषता यह है कि यह एक बार में केवल एक ही कैरेक्टर (जैसे-अंकअक्षर अथवा कोई भी चिन्ह) प्रिन्ट करता हैं।
  • Chat : इंटरनेट के द्वारा दूर स्थिर अपने मित्र या सगे-सम्बंधियों से वार्तालाप करना, Chat कहलाता हैं।
  • Channel Map : वह प्रोग्रामजो अक्षरोंअंकों के समूह को दर्शाता है, Channel Map कहलाता है।
  • Check Box : वह प्रोग्रामजिसके द्वारा किसी कार्य को सक्रिय या निष्क्रिय किया जाता हैं। ये प्रोग्राम विण्डोज के GUI (ग्राफिकल यूजर इंटरफेस) में प्रयुक्त किये जाते हैं।
  • Cladding : Cladding एक अवरोधक सतह होती है। जोकि प्रकाशीय तन्तु के ऊपर लगायी जाती है।
  • Click : माउस के बटन को दबाना ''क्लिक" करना कहलाता हैं।
  • Client Computer : वह कम्प्यूटरजो नेटवर्क में सर्वर को सेवा प्रदान करता हैं, Client Computer कहलाता है।
  • Clip Art : कम्प्यूटर में उपस्थित रेखा चित्र का समूह Clip Art :कहलाता है।
  • Blue Tooth: एक लघु रेडियो ट्रांसमीटर होता है जिसके द्वारा सूचनाओं का आदान- प्रदान किया जाता है।
  • Boot: ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा किया जाने वाला सबसे प्रारम्भिक कार्य क्चशशह्ल कहलाता है।
  • Bug: यह एक प्रकार का Error होता हैजो कम्प्यूटर में उपस्थित प्रोग्रामों में पाया जाता है। Error को हटाने की प्रक्रिया को Dbugकहा जाता है। 
  • Chip : Chip सामान्यत: सिलिकॉन अथवा अन्य अद्र्घचालकों से बना छोटा टुकड़ा होता हैजिस पर विभिन्न प्रकार के कार्यों को पूरा करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक सर्किट बने होते हैं।
  • Computer Program : किसी कार्य को विधिवत तरीके से पूर्ण करने के लिए कई प्रकार के प्रोग्राम बनाये जाते हैंजिन्हें Computer Program कहा जाता हैं। सामान्यत:
  • Computer Program विभिन्न प्रकार की सूचनाओं का समूह होता है।
  • Cyber Space : Cyber Space द्वारा कम्प्यूटर नेटवर्क में उपस्थित सूचनाओं का आदान-प्रदान पूरे विश्व में किया जाता है।
  • CD-R/W :इसे विस्तृत रूप से Compact Disk - Read/Write कहा जाता है। यह एक Storage Device है। जिसमें डाटा को बार-बार लिखा तथा पढ़ा जा सकता है।
  • CD-R : इसे विस्तृत रूप से Compact Disk - Recordable कहा जाता है। इस Storage Device में डाटा केवल पढ़ा जा सकता हैं। लेकिन Store डाटा में कोई भी परिवर्तन नहीं
  • किया जा सकता है।
  • CD ROM Juke Box : इसे विस्तृत रूप से Compact Disk Read Only Memory Juke Box कहते है। इस Storage Device में अनेक प्रकार की सीडियांड्राइव्सडिस्कसआदि सम्मिलित होती है।
  • Biometric Device: वह डिवाइस जो दो व्यक्तियों के भौतिक गुणों में अंतर कर सकने में सक्षम हो।
  • Bernoulli Disk: वह चुम्बकीय डिस्क जो रीड व राइट दोनों में ही सक्षम हैडाटा भण्डारण के लिए प्रयोग की जाती है।
  • Broad Band: कम्प्यूटर नेटवर्क जिसके संचरण की गति 1मिलियन बिट्स प्रति सेकेण्ड या इससे अधिक होती है।
  • Browse: जब इंटरनेट पर किसी वेबसाइट को खोजा जाता है तो उस प्रक्रिया को क्चह्म्श2ह्यद्ग कहते हैं।
  • Browser: वह साफ्टवेयर जिसके माध्यम से हम इंटरनेट पर अपनी पसंद की वेबसाइट को खोज कर सूचना प्राप्त करते हैं।
  • Bridge Ware: यह सॉफ्टवेयर हैं जिसके द्वारा कम्प्यूटरों के मध्य सामंजस्य स्थापित किया जाता है।
  • Bubble Memory: जिसमें डाटा को स्टोर करने के लिए चुम्बकीय माध्यमों का प्रयोग किया जाता है।
  • Buffer: एक प्रकार की डाटा स्टोरेज डिवाइस हैजो कम्प्यूटर के विभिन्न प्रकार के उपकरणों के बीच डाटा- स्थानन्तरण की गति को एक समान बनाता है।
  • Burning: वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा क्रह्ररू में डाटा लिखा जाता है।
  • Bus: एक प्रकार का मार्ग है जो डाटा या इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले कर जाता है।
  • Biochop: जैव प्रौद्योगिकी पर आधारित व सिलिकॉन से बनी इस चिप से ही कम्प्यूटर का विकास हो पाया है।
  • Backbone: कम्प्यूटर नेटवर्क में अन्य कम्प्यूटरों को आपस में जोडऩे वाली मुख्य लाइन।
  • Background Processing: निम्न प्राथमिकता वाले प्रोग्राम को उच्च प्राथमिकता वाले प्रोग्राम में बदलने की क्रिया।
  • Back Up: सामान्यत: Back Up कोई भी प्रोग्राम हो सकता है,जिसके द्वारा कम्प्यूटर को खराब होने से बचाया जा सकता है।
  • Bad Sector: स्टोरेज डिवाइस में वह स्थान जहां पर डाटा लिखा या पढ़ा नहीं जा सकता।
  • Band Width: डाटा संचरण में प्रयोग की जाने वाली आवृत्ति की उच्चतम और निम्नतम सीमा का अन्तर Band Width कहलाता है।
  • Base: संख्या पद्वति में अंकों को व्यक्त करने वाले चिन्हों को कहा जाता है।
  • Batch File: Dos ऑपरेटिंग सिस्टम में प्रोग्राम की वह फाइल जो स्वंय संपादित होती है।
  • Band: वह इकाई जो डाटा संचारण की गति को मापता है।
    1 Band= 1 Bite/sec
  • Assembler: वह प्रोग्राम जो असेम्बली भाषा को मशीनी भाषा में परिवर्तित करता है।
  • Assembly Language: एक प्रकार की कम्प्यूटर भाषा जिसमें अक्षरों और अंकों को छोटे-छोटे कोड में लिखा जाता है।
  • Asynchronous: डाटा भेजने की एक पद्घतिजिसमें डाटा को नियमित अन्तराल में अपनी सुविधानुसार भेजा जा सकता है।
  • Authentication: वह पद्घतिजिसके द्वारा कम्प्यूटर के वैद्यता की पहचान की जाती है।
  • Auto Cad: एक सॉफ्टवेयर जो रेखा चित्र और ग्राफ स्वत: तैयार करता है।
  • Audio-Visual: ऐसी सूचना और निर्देशजिन्हें हम देख सुन सकते हैं पर प्रिंट नहीं निकाल सकते।
  • Automation: किसी डाटा या सूचना का स्वत: ही प्रोसेस होना। 
  • BASIC: यह एक उच्चस्तरीयअत्यन्त उपयोगी व सरल भाषा है,जिसका प्रयोग सभी कम्प्यूटरों में होता है। 
  • Binary: गणना करने के लिए प्रयोग की जाने वाली संख्या प्रणाली।
    बिट्स = निबल
    बिट्स = बाइट
    1024 
    बाइट्स = किलोबाइट (KB)
    1024 
    किलोबाइट = मेगाबाइट (MB)
    1024 
    मेगाबाइट = गीगाबाइट (GB)
    1024 
    गीगाबाइट = टेराबाइट (TB)
  • Bit: बाइनरी अंक (0-1) को संयुक्त रूप से बिट कहा जाता हैयह कम्प्यूटर की सबसे छोटी इकाई है। 
  • Bite: 8 बिटों को सम्मिलित रूप से बाइट कहा जाता है। एक किलोबाइट में 1024 बाइट होती हैं।
  • Address: वह पहचान चिन्ह जिसके द्वारा डाटा की स्थिति का पता चलता है।
  • Algorithm: कम्प्यूटर को दिया जाने वाला अनुदेशों का वह क्रम जिसके द्वारा किसी कार्य को पूरा किया जाता है।
  • Alignment: डाटा में पैराग्राफ को व्यवस्थित करने की प्रक्रिया।
  • Alphanumeric: (A-Z) तक के अक्षरों और (0-9) अंकों के समूह कोAlphanumeric कहते हैं।
  • Analog: भौतिक राशि की वह मात्रा जो लगातार तरंगीय रूप में परिवर्तित होती है।
  • Analog Computer: जिस कम्प्यूटर में डाटा भौतिकीय रूप से प्रयुक्त किया जाता है।
  • Antivirus: कम्प्यूटर का दोषपूर्ण प्रोग्राम अथवा 1द्बह्म्ह्वह्य से होने वाली क्षति को बचाने वाला प्रोग्राम।
  • Application Software: किसी विशेष कार्य के लिए बनाए गए एक या एक से अधिक प्रोग्रामों का समूह।
  • Artificial Intelligence: मानव की तरह सोचनेसमझने और तर्क करने की क्षमता के विकास को कम्प्यूटर में Artificial Intelligenceकहते हैं।
  • ASCII (American Standard Code For Information Interchange): वह कोड जिसके द्वारा अक्षरों तथा संख्याओं को बिट के रूप में प्रदर्शित किया जाता है।
  • Abacus: Abacus गणना करने के लिए प्रयोग में लाया जाने वाला अति प्राचीन यंत्र जिससे अंकों को जोड़ा व घटाया दोनों जाता है। 
  • Accessory: यह प्रोसेसिंग के लिए एक आवश्यक संसाधन होते हैं जिन्हें सहायक यन्त्र भी कहा जाता है। जैसे- वेब कैमराफ्लापी डिस्कस्कैनरपेन ड्राइव आदि
  • Access Control: सूचना और संसाधनों की की सुरक्षा के लिए प्रयुक्त की गई विधि जिसके द्वारा अनाधिकृत यूजर को सूचना और निर्देशों को पहुंचने से रोकता है।
  • Access Time: यूजर द्वारा मेमोरी से डाटा प्राप्त करने के लिए दिए गए निर्देश और डाटा प्राप्त होने तक के बीच के समय कोAccess time कहते हैं।
  • Accumulator: एक प्रकार का रजिस्टर जो प्रोसेसिंग के दौरान डाटा और निर्देशों को संग्रहीत करता है।
  • Active Device: वह उपकरण है जिसमें कोई कार्य वैद्युत् प्रवाह द्वारा सम्पादित किया जाता है।
  • Active Cell: MS Excel में प्रयोग होने वाला वह खाना हैजिसमें यूजर डाटा लिखता है।
  • Active Window: कम्प्यूटर में उपस्थित वह विंडोजो यूजर द्वारा वर्तमान समय में सक्रिय है।
  • Adapter: दो या दो से अधिक उपकरणों या संसाधनों के बीच सामंजस्य बनाने के लिए प्रयुक्त की जाने वाली युक्ति।
  • Adder : एक प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक सर्किटजिसके द्वारा दो या दो से अधिक संख्याओं को जोड़ा जा सकता है।
  • ·         Digit : कोई भी अंकचिन्हजिसका प्रयोग संख्या पद्घति में किया जाता है।
    ·         Digital Computer : इन कम्प्यूटरों में इलेक्ट्रॉनिक संकेतों का प्रयोग किया जाता है। आधुनिक युग में प्रयुक्त कम्प्यूटरDigital Computer ही है।
    ·         Digital Signal : इसके द्वारा निर्देशों तथा डाटा को बाइनरी संख्या पद्घति में परिवर्तित किया जाता है।
    ·         Digital Video Disk : यह एक भण्डारण युक्ति है। जिसमें सूचनाओं को पढऩे तथा लिखने के लिए लेजर किरणों का प्रयोग किया जाता है। जिस कारण इसे प्रकाशीय डिस्क भी कहते
    ·         हैं।
    ·         Digitiser : रेखीय डाटा को अंकीय रूप में परिवर्तित करने के लिए Digitiser का प्रयोग किया जाता है।
    ·         Disc : एक वृत्त के आकार का यंत्रजिसका प्रयोग डाटा तथा निर्देशों को सूचनाओं के रूप में संग्रहीत करने के लिए किया जाता है।
    ·         Disk Array : हार्ड डिस्क के बहुत से समूहउनके नियंत्रक तथा ड्राइव को सम्मिलित रूप से Disk Array कहते हैं। सम्मिलित समूह के कारण इसकी संग्रह क्षमता अत्यधिक होती है। Disk Array को RAID (रेड) भी कहा जाता है।
    ·         Disk Drive : वह डिस्कजिसके द्वारा संगृहित डाटा पढ़ा व लिखा जा सकता है, Disk Drive कहलाता है।
    ·         Diskette : फ्लॉपी डिस्क को ही Diskette कहा जाता है। यह एक पतलीलोचदार चुम्बकीय डिस्क है। जिसे डाटा भण्डारण के लिए प्रयोग किया जाता है।
    ·         Disk Operating System (DOS): वह ऑपरेटिंग सिस्टम जिसके द्वारा कम्प्यूटर को Boot किया जाता है तथा कम्प्यूटर का नियन्त्रण किया जाता है, Disk Operating
    ·         System कहलाता है।
    ·         Disk Pack : दो या अधिक चुम्बकीय डिस्क का समूह,जिसेशॉफ्ट (Shaft) पर लगाकरभण्डारण युक्ति के लिए प्रयोग किया जाता है।
    ·         Display Unit : यह एक आउटपुट डिवाइस है। जिसे मॉनीटर भी कहा जाता है। यह अपनी स्क्रीन पर डाटा और परिणामों को प्रदर्शित करता है।
    ·         Domain Name : वह विशिष्ट नामजो सामान्य नियमों तथा प्रक्रियाओं द्वारा इंटरनेट पर किसी वेबसाइट का नाम बताता है।
    ·         Dots Per Inch (DPI) : Dot Printers में DPI का प्रयोग आवश्यक रूप से किया जाता है। ये प्रति एक इंच में उपस्थित बिन्दुओं की संख्या हैजो ऊध्र्वाधर तथा क्षैतिज रूप में
    ·         होती है।
    ·         Dot Pitch : कम्प्यूटर की स्क्रीन पर एक मिलीमीटर के क्षेत्र में उपस्थित कुल बिन्दुओं की संख्या को Dot Pitch कहते है।
    ·         Downloading : कम्प्यूटर नेटवर्क के प्रयोग से डाटा तथा फाइल को दूरस्थ कम्प्यूटर से स्थानीय कम्प्यूटर में लाने की क्रिया Downloading कहलाती है।
    ·         Drag : माउस द्वारा डाटा के किसी भाग को सेलेक्ट करके एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानान्तरित करने की क्रिया Drag कहलाती है।
    ·         Dumb terminal : वह टर्मिनलजिसकी स्वत: प्रोसेसिंग नहीं होतीबल्कि सहायक Terminals के द्वारा इसकी प्रोसेसिंग की जाती है।
    ·         Decision Box : Decision Box का फ्लोचार्ट बनाने में किया जाता है। इसके अन्तर्गत दो Condition होती हैं - हां, 2 व नाजिनमें से एक Condition को चुनना होता है।
    ·         यह फ्लोचार्ट के मध्य में प्रयोग किया जाता है।
    ·         Decision Logic : किसी डाटा या प्रोग्राम में दो या अधिक विकल्पों को चुनना Decision Logic कहलाता है।
    ·         Decoder : यह Device कम्प्यूटर को दिये डाटा को पढ़कर उनकी प्रोसेसिंग के लिए स्वत: ही निर्देश देती है।
    ·         Dedicated Line : यह प्राइवेट टेलीफोन लाइन होती हैजो ध्वनि/डाटा के स्थानान्तरण के लिए प्रयोग की जाती है।
    ·         Delete : किसी सॉफ्टवेयर में उपस्थित डाटा में से अवांछित डाटा को हटाना।
    ·         Demodulation : इसके द्वारा मॉडुलेट किए गए डाटा माध्यम से अलग किये जाते हैंजिससे उस डाटा का पुन: प्रयोग किया जा सके। Demodulation के द्वारा एनालॉग क्रिया को
    ·         डिजिटल में परिवर्तित किया जा सकता है।
    ·         Desk Top : कम्प्यूटर को ऑन करने के तुरन्त बाद कम्प्यूटर स्क्रीन पर दिखायी देने वाला आउटपुट Desk topकहलाता है।
    ·         Desk Top Publishing (DTP) : यह एक एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर है। जिसका प्रयोग आमतौर पर प्रकाशन कार्यों में किया जाता है।
    ·         Dialogue Box : इसका प्रयोग कम्प्यूटर तथा यूजर के मध्य संवाद करने के लिए किया जाता है। Dialogue Box विण्डोज सॉफ्टवेयर में प्रयोग किया जाता है।
    ·         Dial Up Line : वह लाइनजिसके द्वारा संचार व्यवस्था स्थापित की जाती है, Dial Up Line कहलाती है।
    ·         Data: निर्देश तथा सूचनायेंजिन्हें कम्प्यूटर में स्टोर या अन्य कार्यों को करने के लिए प्रयोग किया जाता है।
    ·         Database : बहुत-सी सूचनाओं का संग्रह Database कहलाता है। Database के द्वारा वांछित सूचना को कम्प्यूटर की स्क्रीन पर प्राप्त किया जा सकता है।
    ·         Data Base Management System (DBMS): DBMS बहुत से प्रोग्रामों का समूह होता है। जिसके द्वारा डाटा को व्यवस्थित करनेसूचना देने अथवा उसमें परिवर्तन करने
    ·         Data Entry : डाटा तथा निर्देशों को कम्प्यूटर में संगृहित करना Data Entry कहलाता है।
    ·         Data Processing : डाटा तथा निर्देशों को आवश्यकतानुसार प्रयोग में लाकर आउटपुट प्राप्त करना अथवा डाटा को व्यवस्थित करना Data Processing कहलाता है।
    ·         Data Redundancy : एक फाइलएक या एक से अधिक बार अलग-अलग नामों से कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर में Save करना Data Redundancyकहलाता है।
    ·         Data Transfer Rate : यूजर द्वारा दिए गए डाटा तथा निर्देशों को सहायक मेमोरी से मुख्य मेमोरी अथवा एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर में पहुंचाने की दर को Data Transfer
    ·         Rate (डाटा स्थानान्तरण दर) कहते हैं।
    ·         Daughter Board : Main Board के साथ जुडऩे वाला सहायक Board Daughter Board कहलाता है।Daughter Board एक सर्किट बोर्ड होता है।
    ·         Debugging : दिए गए डाटा तथा प्रोग्राम में गलतियों को ढूंढऩे तथा उन्हें सुधारने की क्रियाDebugging कहलाती है।
    ·         Debugger : Debugging को प्रयोग करने के लिए प्रयुक्त किए जाने वाले सॉफ्टवेयर Debuggerकहलाते हैं।
    ·          डॉ. डगलस इंजेलबार्ट (Dr. Douglas Engelbart)ने 1964 माउस का आविष्कार किया।
    ● प्रथम वेब साइट के निर्माण का श्रेय टिम बर्नस ली (Tim Berners Lee) को है। इन्हेंWorld Wide Web का संस्थापक कहा जाता है।

    ● बिल गेट्‌स (Bill Gates) तथा पाल एलेन (Paul Allen) ने मिलकर 1975 में माइक्रोसाफ्ट कॉरपोरेशन की स्थापना की।

    ● बिल गेट्‌स की प्रसिद्ध पुस्तक 'The Road Ahead' 1995 में लिखी गई। वर्तमान में वे "Bill and Melinda Gates Foundation" द्वारा सामाजिक कार्यों में लगे है।

    ● भारत के सबीर भाटिया (Sabeer Bhatia) ने फ्री ईमेल सेवा हॉटमेल (Hotmail) को जन्म दिया।

    ● ब्लू टूथ एक बेतार तकनीक (Wireless Technology) है जिसके द्वारा मोबाइल फोन के जरिये कम दूरी में कम्प्यूटर और विभिन्न उपकरणों को जोड़ा जाता है।

    ● बैंकों में एटीएम (Automatic Teller Machine)वैन (WAN) का एक उदाहरण है।

    ● WiFi का अर्थ है Wireless Fidelity इसका प्रयोग बेतार तकनीक द्वारा कम्प्यूटर के दो उपकरणों के बीच संबंध स्थापित करने के लिए किया जाता है।

    ● WAP (Wireless Access Point) एक युक्ति है जो विभिन्न संचार माध्यमों को जोड़कर एक बेतार नेटवर्क बनाता है।

    ● कम्प्यूटर के Standby Mode में मॉनीटर तथा हार्ड डिस्क ऑफ हो जाता है ताकि कम उर्जा खपत हो। किसी भी बटन को दबाने या माउस क्लिक करने से कम्प्यूटर Standby Mode से बाहर आ जाता है।

    ● ऑप्टिकल माउस (Optical Mouse) में माउस पैड की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि इसमें कोई घूमने वाला भाग नहीं होता।
    ● Hyper Text 
    एक डाक्यूमेंट है जो उस वेब पेज को दूसरे डाक्यूमेंट के साथ जोड़ता है।
    ● Blog 
    शब्द Weblog से बना है। Blog किसी व्यक्ति द्वारा निर्मित वेब साइट है जहां वह अपने विचारअनुभव या जानकारी रख सकता है। इस वेब साइट को पढ़ने वाले अन्य व्यक्ति भी इस विषय पर अपनी टिप्पणी दे सकते हैं।
    ● Beta Release 
    किसी साफ्टवेयर या तकनीक की उपयोगिता को परखने के लिए निर्माण के दौरान उसे बाजार में जारी करने को कहा जाता है।
    ● 
    पॉप अप (Pop-up) वेब ब्राउजिंग के दौरान स्वयं खुलने वाला विज्ञापन का विण्डो है।
    ● 
    की-बोर्ड की संरचना के निर्माण का श्रेय क्रिस्टोफर लॉथम सोल्स (Christopher Latham Sholes) को जाता है।
    ● 
    डिजिटल काम्पैक्ट डिस्क (DCD) का आविष्कार1965 में जेम्स रसेल (James Russell) ने किया।
    ● 
    बॉब नोयी (Bob Noyee) तथा गार्डन मूरे (Gordon Moore) ने सम्मिलित रूप से इंटेल (Intel) नामक कम्पनी की स्थापना की।
    ● 
    मोटरोला (Motorola) के डॉ. मार्टिन कूपन (Dr. Martin Cooper) ने मोबाइल फोन का आविष्कार किया।
    ● 
    जीएसएम (GSM-Global System For Mobile Communication) मोबाइल फोन के लिए प्रयुक्त एक लोकप्रिय मानक है।
    ● 
    सीडीएमए (CDMA-Code Division Multiple Access) मोबाइल नेटवर्क स्थापित करने की व्यवस्था है।
    ● 
    कलकुलेटर तथा कम्प्यूटर में अंतर यह है कि कम्प्यूटर को एक साथ कई निर्देश या निर्देशों का समूह दिया जा सकता है तथा यह एक साथ कई कार्य कर सकता है। इसके विपरीत कलकुलेटर को एक साथ एक ही निर्देश दिया जा सकता है।
    ● 
    प्रथम व्यावसायिक इंटीग्रेटेड चिप का निर्माण फेयर चाइल्ड सेमीकण्डक्टर कॉरपोरेशन (Fair Child Semiconductor Corporation) ने 1961 में किया।
    ● 
    मॉनीटर का आकार मॉनीटर के विकर्ण (Diagonal) की लम्बाई में मापा जाता है।
    ● 
    फ्लापी डिस्क का आविष्कार IBM के वैज्ञानिक एलान शुगार्ट (Alan Shugart) ने 1971 में किया।
    ● 
    मानव मस्तिष्क और कम्प्यूटर में सबसे बड़ा अंतर यह है कि कम्प्यूटर की स्वयं की सोचने की क्षमता नहीं होती।
    ● 
    होम थियेटर एक पर्सनल कम्प्यूटर है जिसका प्रयोग मनोरंजन के लिए किया जाता है। इसमें वीडियो प्लेयरआडियो/वीडियो रिकार्डरटेलीविजन गेम्सइंटरनेट जैसी अनेक सुविधाएं रहती हैं।
    ● 
    कम्प्यूटर प्लेटफार्म का तात्पर्य कम्प्यूटर में प्रयुक्त आपरेटिंग सिस्टम से है जो अन्य प्रोग्रामों के क्रियान्वयन के लिए आधार तैयार करता है। एक प्लेटफार्म में चलने वाले प्रोग्राम सामान्यत: दूसरे प्लेटफार्म में नहीं चलते हैं।
    ● 
    अमेरिका के विंटेन कर्फ (Vinten Cerf) को इंटरनेट का जन्मदाता (Father of the Internet)कहा जाता है।
    ● 
    नेटीकेट (Netiquette-Net+etiquette) इंटरनेट प्रयोग के समय किये जाने वाले अपेक्षित व्यवहारों और नियमों का समूह है।
    ● 
    इंटरनेट का संचालन किसी संस्था या सरकार या प्रशासन के नियंत्रण से मुक्त है।
    ● 
    जीपीआरएस (GPRS-General Pocket Radio Service) वायरलेस द्वारा मोबाइल फोन से इंटरनेट सुविधा के प्रयोग की तकनीक है।
    ● 
    हाइपर टेक्स्ट (Hyper Text) एक व्यवस्था है जिसके तहत टेक्स्टरेखाचित्र व प्रोग्राम आदि को आपस में लिंक किया जा सकता है। इसका विकास टेड नेल्सन (Ted Nelson) ने 1960 में किया।
    ● WAP-Wireless Application Protocol
    मोबाइल फोन द्वारा इंटरनेट के इस्तेमाल के दौरान प्रयोग किये जाने वाले नियमों का समूह है।
    ● 
    इंटरनेट फोन कम्प्यूटर और इंटरनेट का प्रयोग कर टेलीफोन कॉल स्थापित करने की प्रक्रिया है। 
    ● 
    इंटरनेट तथा कम्प्यूटर का प्रयोग कर किये गये अवैध कार्यजैसे-सुरक्षित फाइलों को देखना और नष्ट करनावेब पेज में परिवर्तन करना,क्रेडिट कार्ड का गलत इस्तेमाल करनावायरस जारी करना आदि साइबर (Cyber Crime)कहलाता है।
    ● 
    इकॉन (ICANN-Internet Corporation for Assigned Names and Numbers) इंटरनेट पर प्रत्येक कम्प्यूटर के लिए एक विशेष पता देने के उद्देश्य से 1998 में गठित एक अन्तर्राष्ट्रीय संगठन है।
    ● 
    इमोटीकॉन (Emoticon-emotion+icon) एक या अधिक संकेतों का समुच्चय है जिसके द्वारा इंटरनेट पर किसी विशेष भावना को व्यक्त किया जाता है।
    जैसे-:-) का मतलब मुस्कुराता चेहरा है।
    :-( 
    का मतलब दुखी चेहरा है।
    ● 
    एक्स्टानेट (Extranet) एक व्यक्तिगत नेटवर्क है जो व्यवसाय के लिए इंटरनेट तकनीक और सार्वजनिक संचार व्यवस्था का प्रयोग करता है।
    ● 
    हैकर (Hacker) एक व्यक्ति है जो इंटरनेट पर इलेक्टानिक सुरक्षा व्यवस्था को भेदकर मनोरंजन या उत्सुकतावश गुप्त सूचनाएं प्राप्त करता है।
    ● 
    ब्रिटेन के एलान टूरिंग (Alan Turing) सर्वप्रथम कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence) की विचारधारा रखी। पर इस क्षेत्र में अपने योगदान के कारण जान मैकार्थी (John Mc Carthy) को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Father of Artificial Intelligence) का जनक कहा जाता है।
    ● 
    डेस्कटॉप पब्लिशिंग (DTP) का विकास मैकिन्टोस (Macintosh) कम्पनी द्वारा किया गया।
    ● 
    इंटरनेट पर मुफ्त में उपलब्ध विश्व के सबसे बड़े इनसाक्लोपीडिया विकिपीडिया (Wikipedia)की स्थापना जिमी वेल्स (Jimmy Wales) ने किया।
    ● 
    बंग्लोर स्थित इंफोसिस टेक्नोलॉजी (Infosys Technology) का प्रारंभ एन. नारायणमूर्ति द्वारा1981 में किया गया।
    ● 
    वर्तमान में विश्व का सबसे तेज सुपर कम्प्यूटर IBM का रोड रनर (Road runner) है जो 1000 ट्रिलियन गणनाएं प्रति सेकेण्ड कर सकता है।
    ● 
    भारत का सबसे तेज सुपर कम्प्यूटर एका (Eka) है जिसका विकास टाटा ग्रुप के पुणे स्थित सीआरएल (Computational Research Laboratory) द्वारा किया गया है। यह 117.9ट्रिलियन गणनाएं प्रति सेकेण्ड कर सकता है।
    ● 
    विलियन हिगिनबॉथम (William Higgin Botham) ने 1958 में कम्प्यूटर के प्रथम वीडियो गेम का निर्माण किया।
    ● 
    माया II (Maya II) एक DNA कम्प्यूटर है जिसमें सिलिकॉन चिप की जगह DNA धागे का प्रयोग किया गया है।
    ● 
    माया (Maya) एक शक्तिशाली त्रिआयामी साफ्टवेयर है जिसका प्रयोग चलचित्रों और विडियो गेम में विशेष प्रभाव डालने के लिए किया जाता है।
    ● 
    एलन टूरिंग (Alan Turing) को आधुनिक कम्प्यूटर विज्ञान का जनक माना जाता है